रेमल तूफान रविवार की देर रात 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के समुद्री तटों पर टकराया। इसका प्रभाव बिहार में भी दिखने को मिला। सोमवार को बिहार के नौ जिलों के 10 शहरों में मध्यम से हल्की स्तर की बारिश हुई।
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। उत्तर बिहार, कोसी, सीमांचल व पूर्वी बिहार के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहे, जबकि पटना सहित अधिकतर शहरों के अधिकतम पारे में गिरावट आई।
मौसम विभाग के अनुसार रेमल का असर मंगलवार को भी उत्तर बिहार में देखा जा सकता है। हालांकि दक्षिण बिहार का ज्यादातर जिला गर्म रात की चपेट में रहेगा। पुरवा हवा चलने से वातावरण में आर्द्रता अधिक है।
इन जिलों में हुई बारिश सुपौल के वीरपुर में 8.4 व राघोपुर में 3, नवादा के कौवाकोल में 8, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 6.2, कटिहार के अमदाबाद में 4.2, बांका में 0.5 और भागलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।