कई बार जब आप ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं तो अन्य यात्रियों के मोबाइल की तेज आवाज आपको परेशान करती है। कई बार यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति हो जाती है, लेकिन अब रेल मंत्रालय यात्रियों को ट्रेन के भीतर यात्रा के समय वीडियो, ऑडियो सुनने और बातचीत करने के लिए ईयर फोन के इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक कर रहा है।
रेल मंत्रालय ने ईयर फोन के उपयोग से संबंधित जागरूकता अभियान सभी रेलवे जोन को चलाने के लिए कहा है। ईस्टर्न रेलवे जोन ने मालदा समेत अन्य डिवीजन को ईयर फोन के लिए अभियान चलाने को कहा है। उन्हें कहा गया है कि वे अपने कर्मियों की मदद से ट्रेनों में यात्रियों से ईयर फोन को लेकर अपील करें। यदि किसी यात्री की इस संबंध में शिकायत आती है कि तो यात्रियों के पास पहुंचें। जो यात्री तेज आवाज में बिना ईयर फोन मोबाइल चला रहा है, उस यात्री को समझाकर इसके लिए जागरूक करें।