Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेलवे : जनहित व जनसेवा ट्रेन अब पूर्णिया कोर्ट तक जाएगी

ByKumar Aditya

फरवरी 3, 2024
images 2024 02 03T102044.311

पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस और अमृतसर-बनमनखी अप डाउन जनसेवा एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने समय सारिणी जारी कर दी है।

सहरसा-सुपौल अप डाउन नई मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार द्वारा जारी पत्र के मुताबिक पाटलिपुत्र से दोपहर तीन बजे जनहित एक्सप्रेस सहरसा पहुंचकर 3.35 बजे पूर्णिया कोर्ट के लिए चलेगी। ट्रेन पूर्णिया कोर्ट शाम 6.15 बजे पहुंचेगी। वहीं पूर्णिया कोर्ट से रात साढ़े 8 बजे खुलेगी और सहरसा देर रात 10.50 बजे पहुंचेगी।

सहरसा से जनहित एक्सप्रेस अपने वर्तमान समय में देर रात साढ़े 11 बजे पाटलिपुत्र के लिए चलेगी। उधर पूर्णिया कोर्ट से जनसेवा एक्सप्रेस सुबह 5.35 बजे खुलेगी और बनमनखी 6.25 बजे पहुंचेगी। बनमनखी से सुबह साढ़े 6 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से जनसेवा सुबह 6.35 बजे खुलेगी और अगले दिन पूर्णिया कोर्ट शाम 6.35 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बनमनखी शाम 5.45 बजे पहुंचकर 5.50 में पूर्णिया कोर्ट को जायेगी। पत्र के मुताबिक सहरसा से सुपौल के लिए नई मेमू स्पेशल ट्रेन सुबह 4.40 बजे खुलेगी और 5.40 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। सुपौल से सुबह 6.05 बजे खुलेगी और 7 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन से सुपौल से आये यात्री पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस पकड़ सकेंगे। राज्यरानी के लिए यह लिंक ट्रेन का काम करेगी।

मेमू ट्रेन भी चलेगी

सहरसा-मधेपुरा मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। सहरसा से दोपहर साढ़े 12 बजे खुलेगी और 1.10 बजे मधेपुरा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं मधेपुरा से दोपहर 2.40 बजे खुलेगी और 3.25 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। खास बात यह कि सुपौल और मधेपुरा रूट पर पहली बार मेमू ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसके चलने की तिथि की जल्द घोषणा होगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading