IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिला 182 रनों का लक्ष्य, डी कॉक ने खेली तूफानी पारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 182 रनों का लक्ष्य तय किया है. अब यदि आरसीबी को हार का सिलसिला तोड़ना है, तो 182 रन बनाने होंगे. आइए आपको बताते हैं कैसे-कैसे LSG की पारी आगे बढ़ी…

लखनऊ ने बनाए 181/5 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर, बोर्ड पर लगाया है. लखनऊ की पारी की बात करें, तो क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. तभी केएल 20(14) पर ही आउट हो गए. देवदत्त पडिक्कल 6(11), मार्कस स्टोइनिस 24(15) और आयुष बडोनी बिना खाता खोले ही विकेट गंवा बैठे. मगर, सलामी बल्लेबाज डी कॉक ने 56 गेंदों पर 81  रन की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. वहीं, निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल रहे. इस तरह लखनऊ ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास