तिलौथू। अमझोर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बालू घाट पर घाट कटवाने गई पुलिस टीम पर सोमवार की शाम असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया ।हालांकि इसमें किसी पुलिस बल के जवान के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन हमले के दौरान जेसीबी का चालक घायल हो गया।
घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि जैसे ही घाट काटने का कार्य शुरू हुआ तभी अचानक करीब 50 की संख्या में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने भाग कर जान बचाई तथा जेसीबी वहां से भगाने के क्रम में एक पिकअप वैन से टकरा गई। जिसमें पिकअप वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस टक्कर में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मामूली तौर पर घायल लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर दिया गया है। अमझोर थाने की के सहयोग के लिए तिलौथू थाने की पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई है ।समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है।हालांकि इस सिलसिले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार किया है।