Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहतास में एक्शन : डीएम-एसपी के वेतन पर रोक

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
Salary 500 Note

रोहतास जिले की करगहर थाना क्षेत्र के घोरडीहा निवासी वैजनाथ सिंह की आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने रोहतास डीएम व एसपी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।

परिवादी वैजनाथ सिंह ने प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सासाराम सह मानवाधिकार की विशेष अदालत में शिकायत की थी कि उस पर आरोपितों के साथ करगहर थाने के पुलिस पदाधिकारी उसके पुत्र की हत्या का केस सुलह करने का दबाव बना रहे हैं।

इस पर मानवाधिकार की विशेष अदालत का कहना था कि करगहर थाने के पुलिस अधिकारी भी आरोपितों से मिले हैं।