रोहतास जिले की करगहर थाना क्षेत्र के घोरडीहा निवासी वैजनाथ सिंह की आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने रोहतास डीएम व एसपी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।
परिवादी वैजनाथ सिंह ने प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सासाराम सह मानवाधिकार की विशेष अदालत में शिकायत की थी कि उस पर आरोपितों के साथ करगहर थाने के पुलिस पदाधिकारी उसके पुत्र की हत्या का केस सुलह करने का दबाव बना रहे हैं।
इस पर मानवाधिकार की विशेष अदालत का कहना था कि करगहर थाने के पुलिस अधिकारी भी आरोपितों से मिले हैं।