BiharBJPElectionPoliticsRJD

रोहिणी आचार्य की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP, सम्राट चौधरी भी भड़के, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार बीजेपी ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की लाडली रोहिणी आचार्य की चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि सारण की आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है लिहाजा उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

EC से रोहिणी आचार्य की शिकायत

बिहार बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग से की गयी शिकायत में कहा गया है कि रोहिणी आचार्य अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल कर रही है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। वे अपनी मां के सुरक्षा कवर और एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करते हुए पायी गयी हैं। रोहिणी आचार्य अपने क्षेत्र में लगातार रोड शो कर रही है। इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सम्राट चौधरी भी भड़के

वहीं, इस पूरे मामले पर अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है और कहा है कि कानून तोड़कर आगे बढ़ना ये लालू परिवार का असली परिचय है। लालू परिवार का मतबल ही है लूटखसोट और गुंडाराज। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार से और क्या उम्मीद की जा सकती है। कानून तोड़ने में वे शुरू से माहिर हैं। रोहिणी आचार्य ने भी अपनी मां की सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर ये जता दिया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास