न्यूयॉर्क। नासाउ काउंटी मैदान के पिच के अप्रत्याशित बर्ताव से हैरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इससे क्या उम्मीद की जाए। यहां की ड्रॉप-इन विकेट को लेकर क्यूरेटर भी भ्रमित हैं। इन पिचों को आयोजन स्थल से दूर तैयार करने के बाद मैदान में लगाया जाता है।
रोहित ने कहा, न्यूयॉर्क हमारा घरेलू मैदान नहीं है। हमने दो मैच खेले हैं पर हमें इसकी प्रकृति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह अलग-अलग दिनों में अलग-अलग तरीके से व्यवहार करता है, इसलिए क्यूरेटर भी भ्रमित है। आप कल्पना कर सकते हैं कि हमें किस तरह की सोच रखने की जरूरत है।