Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लंबी छुट्टी पर गये के के पाठक

ByKumar Aditya

जून 2, 2024
kk pathak

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 28 दिनों की लंबी छुट्टी पर चले गये हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य सरकार ने केके पाठक की छुट्टी को मंजूरी दे दी है।

IMG 20240602 WA0053

लंबी छुट्टी पर गये केके पाठक

जारी अधिसूचना के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की दिनांक 03.06.2024 से लेकर 30.06.2024 तक कुल 28 (अट्ठाइस) दिनों की उपार्जित छुट्टी की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही केके पाठक की अनुपस्थिति में उनके दायित्वों का अतिरिक्त प्रभार में डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संभालेंगे।

दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस (ACS) केके पाठक की छुट्टी मंजूर कर ली गयी है। शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव की ज़िम्मेदारी निभा रहे केके पाठक ने छुट्टी के लिए अर्जी थी दी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब केके पाठक के छुट्टी पर चले जाने से बाद से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार मिला है। केके पाठक 3 जून से 30 जून तक उपार्जित अवकाश पर रहेंगे।

गौरतलब है कि स्कूलों की टाइमिंग और फिर गर्मी के मौसम में शिक्षकों को स्कूल बुलाने को लेकर केके पाठक चर्चा में हैं। उनके फैसले की खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच उन्होंने छुट्टी पर जाने का फैसला लिया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *