लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल की रेस से बाहर

GettyImages 2165213051 jpg

PARIS, FRANCE - AUGUST 04: Viktor Axelsen of Team Denmark and Lakshya Sen of Team India embrace after their Men's Singles Semifinal match on day nine of the Olympic Games Paris 2024 at Porte de La Chapelle Arena on August 04, 2024 in Paris, France. (Photo by Michael Reaves/Getty Images)

पेरिस ओलिंपिक के आज रविवार को 8वें दिन भारतीय हाॅकी टीम ने जहां एक तरफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई तो दूसरी तरफ बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबला हार गए।

उन्हें सेमीफाइनल में डेनमार्क के एक्सेलसेन विक्टर ने 22-20, 21-14 से हराया। यह मुकाबला 54 मिनट तक चला। लक्ष्य सेन अब ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।

भारतीय बॉक्सर लवलीना को भी करना पड़ा हार का सामना

बॉक्सिंग के विमेंस 75kg में भारतीय बॉक्सर लवलीना को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की ली किअन ने 4-1 से हराया। पेरिस ओलिंपिक में भारत ने अब तक 3 पदक जीते हैं। ये सभी पदक निशानेबाजी में आए हैं। ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत ने निशानेबाजी में 3 पदक जीते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.