Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लग्जरी कार से जब्त हुई 10 करोड़ की चरस, नेपाल से बिहार के रास्ते दिल्ली भेजी जा रही थी बड़ी खेप

ByLuv Kush

अगस्त 3, 2024
IMG 3247 jpeg

खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां पुलिस ने चरस की बड़ी खेप को जब्त किया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। बिहार और यूपी के सीमा पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, गोपालगंज की कुचायकोट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में चरस की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। प्राप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस ने यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर सख्ती बढ़ा दी और वाहनों की सघन जांच शुरू किया गया।

इसी दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से करोड़ों की चरस को बरामद किया। मोतिहारी के रहनेवाले दो तस्कर गिरफ्तार किया गया है, जो नेपाल से 73 किलो चरस दिल्ली ले जा रहे थे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है और गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है।