National

लद्दाख में ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाएंगे पीएम मोदी, शहीदों की पत्नियों से बातचीत करेंगे

साल 1999 में कारगिल में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना और घुसपैठियों को धूल चटाई थी। इस शौर्य के 25 साल पूरे होने वाले हैं। पीएम मोदी भी इस बार कारगिल विजय दिवस में शामिल होंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 जुलाई को लद्दाख में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होंगे। लद्दाख के उपराज्यपाल एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया है। आपको बता दें कि भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी। इस साल भारतीय सेना की जीत की रजत जयंती है।

द्रास में होगा कार्यक्रम

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर कारगिल जिले के द्रास में 24 से 26 जुलाई तक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी 26 जुलाई के दिन कारगिल युद्ध स्मारक आएंगे और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के दिन आयोजित समारोह मे शामिल होंगे।

क्या होगा शेड्यूल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई की सुबह लद्दाख के द्रास ब्रिगेड हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां सेना के अधिकारी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कारगिल युद्ध स्मारक के लिए रवाना होने से पहले एक कक्ष में आराम करेंगे। फिर द्रास हेलीपैड से सुरक्षा के बीच शहीदों को दी जाने वाले पुष्पांजलि समारोह में शामिल होंगे।

शहीदों की पत्नियों से बातचीत करेंगे पीएम

पीएम मोदी शहीद मार्ग (वॉल ऑफ फेम) का दौरा करेंगे। वह आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करेंगे और कारगिल युद्ध की कलाकृतियों के संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वीर नारियों’ (युद्ध में शहीद हुए जवानों की पत्नियां) से बातचीत करेंगे और वीर भूमि का दौरा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शिंकू ला सुरंग का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास