लद्दाख में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ा, सेना के 4 जवान शहीद
लद्दाख में भारतीय जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। श्योक नदी में टैंक फंसने के कारण 4 जवान शहीद हो गए। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय सेना के T-72 टैंक का शुक्रवार रात सैन्य अभ्यास चल रहा था। उसी दौरान दो टैंक एक साथ श्योक नदी को क्रॉस कर रहे थे। नदी क्रॉस करते वक्त पानी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया। किसी तरह एक टैंक तो निकल गया, दूसरा टैंक श्योक नदी के अंदर ही फंस गया।
T-72 टैंक में सवार थे सेना के जवान
घटनास्थल से सेना के जवानों का शव बरामद कर लिया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर हुई है। यह घटना शुक्रवार रात 1 करीब एक बजे के आसपास हुई है। सेना के सभी जवान टी-72 टैंक पर सवार थे।
शनिवार को चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद शनिवार को काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद जवानों के शवों को नदी से निकाला गया।
पिछले साल सड़क हादसे में 9 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि पिछले साल लेह जिले के कियारी के पास एक सेना का ट्रक सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में एक जेसीओ सहित नौ जवान शहीद हो गए थे।
लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच कई सालों से गतिरोध
भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच मई 2020 से लद्दाख में लगातार गतिरोध जारी है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का पूर्ण समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। हालांक, दोनों पक्ष टकराव वाले बिंदुओं से पीछे हट गए हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई दौर की बैठके भी हो चुकी हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.