जदयू के ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से दिया इस्तीफा, बात को लेकर चुटकी लेते हुए शाहनवाज ने कहा जदयू और राजद में अंदरुनी चल रही है खटपट
भागलपुर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पर चुटकी लेते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद और जनता दल यूनाइटेड में अंदरूनी खटपट चल रही है। जिसका नतीजा है कि ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव में 40 के 40 सीट से जीतेगी और जदयू को भारतीय जनता पार्टी अपने में कभी भी नहीं सताएगी 2024 के चुनाव में क्या परिणाम होगा। इससे पहले आपके सामने परिणाम हाजिर है कि आपस में ही द्वंद शुरू हो गई है। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2024 किसका है।