‘ललन सिंह को मेरी जरुरत नहीं, उनके पास बहुत वोट है’ : बाहुबली अनंत सिंह बोले- हम न तो लालू के साथ हैं न ही नीतीश के साथ

anant singh bihar sixteen nine

लोकसभा चुनाव के बीच 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने अपने बयान से बिहार की सियासत को एक नई गर्माहट दे दी है। कहा जा रहा है कि मुंगेर में जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह को चुनाव में लाभ पहुंचाने के लिए अनंत सिंह जेल से बाहर आए हैं। हालांकि अनंत सिंह ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है और कहा कि ललन सिंह को उनकी जरुरत नहीं है। वे चुनाव जीतने में खुद सक्षम हैं।

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा कि वे चार भाई हैं। जिसमें से तीन भाइयों की मौत हो चुकी है। भतीजा सब आपस में लड़ता-झगड़ता है। इसलिए बंटवारा करना है। बंटवारा करने के लिए ही वह जेल से बाहर आए हैं और सबका कागज बनवा रहे हैं। इसी बीच जनता जहां बुलाती है, तो मिल लेते हैं। लगातार पांच बार विधायक रहे हैं, इसलिए जनता खोजती है।

अनंत सिंह ने कहा कि जिस जनता ने इतनी बार जिताया, उससे मिलने तो हम जाएंगे ही। मोकामा की जनता मुझे खूब प्यार देती है और हम भी जनता से बहुत प्यार करते हैं। जनता की जो भी समस्या सुलझने वाली होती है, उसे हम जरूर सुलझा देते हैं। जिसकी जितनी मदद करने लायक होती है, उसकी उतनी मदद करते हैं और जो काम होने लायक नहीं होता है तो स्पष्ट कह देते हैं कि नहीं होगा।

मुंगेर लोकसभा चुनाव में ललन सिंह को लाभ पहुंचाने के लिए क्या आपको जेल से बाहर निकाला गया है? इस सवाल का जवाब देते हुए अनंत सिंह ने कहा कि हमको कोई जेल से नहीं निकाला है। बल्कि कोर्ट के आदेश पर हम जेल से बाहर आए हैं। ललन सिंह को हमारी जरुरत ही नहीं है। उनके पास खुद बहुत वोट है। उनका क्षेत्र तो 6 विधानसभा में है। हम तो एक ही विधानसभा में घूमते हैं।

खुद को छोटे सरकार कहे जाने के पर अनंत सिंह ने कहा कि हम सबकी बात सुनते हैं। बड़का नेता सब तो गाड़ी बढ़ाकर चल देता है। लेकिन हम रुककर लोगों से उनका हालचाल लेते हैं। इसीलिए लोग मुझे प्यार करते हैं। जिनको कोई नहीं पूछता है, उन सबको हम पूछते हैं। आप लालू के साथ रहे, अब नीतीश कुमार के साथ चले गए हैं? इस सवाल पर अनंत सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि हम किसी के साथ नहीं हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.