बिहार : लोकसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर केंद्रीय मंत्री व जदयू नेता ललन सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा रही है कि अध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से होता है। इसको लेकर विपक्षी नेताओं से समर्थन मांगा गया, पर उनलोगों ने इसे स्वीकार नहीं किया। विपक्ष शर्तों के आधार पर लोकतंत्र चलाना चाहता है।
उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष से समर्थन मांगा था। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और डीएमके के टीआर बालू बात करने आये थे। उनका कहना था कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद इसी समय स्वीकार करें। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा तो हमसब बैठकर नाम तय करेंगे। पर, वो अपनी शर्तों पर अड़े रहे।