अगर आप मध्य प्रदेश की निवासी हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है।क्योंकि सरकार ने ‘लाडली बहना आवास योजना’के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी है।
HIGHLIGHTS
- सरकार ने लाड़ली बहना योजना के बाद शुरू की लाड़ली आवास योजना
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कुछ माह पहले ही शुरू की थी लाड़ली बहना आवास स्कीम
- 4 लाख से ज्यादा पात्र महिलाओं को आवास मिलने की उम्मीद
अगर आप मध्य प्रदेश की निवासी हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी ला सकती है. क्योंकि सरकार ने ‘लाडली बहना आवास योजना’के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि योजना के तहत करीब 4 लाख पक्के मकान पात्र महिलाओं को दिये जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का शुभारंभ किया था. जिसका लाभ पात्र महिलाओं को मिलने वाला है।
इन्हें मिलेगा आवास
सरकार के मुताबिक, ‘लाडली बहना आवास योजना’ ते तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकान को लाभार्थियों को मिलेंगे ही, इसके अलावा जो पात्र महिलाएं इस योजना से छूट गई है. उन्हें भी इस योजना के तहत जोड़े जाने का लक्ष्य सरकार का है. जानकारी के मुताबिक ‘लाडली बहना आवास योजना’ के अंतर्गत कुल 4 लाख 75 हजार मकान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस योजना के लिए पिछले साल 5 सितंबर 2023 से लेकर 5 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए थे. हाल ही में सरकार ने लाभार्थी महिलाओं की सूची जारी की है।
ये है अपना नाम चैक करने का तरीका
जानकारी के मुताबिक, लाड़ली बहना आवास योजना के पहली सूची सरकार ने जारी कर दी है. ये सूची लाभार्थी स्कीम की आधारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि यदि आपका नाम सूची में है तो सरकार से आपको मकान बनाने के लिए पैसे मिलेंगे. साथ ही ग्राम सचिव की देखरेख में आपका मकान तैयार हो जाएगा. स्टेटस चैक करने की खास बात ये है कि आप अपने परिचितों का भी नाम सूची में चैक कर सकते हैं. साथ ही नए पात्र लाभार्थी आवेदन भी कर सकते हैं. क्योंकि अभी पहली सूची ही जारी हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में लाभार्थियों की दूसरी सूची भी जारी होने वाली है।