लालू का बड़ा बयान – संविधान की तरफ देखा तो ईंट से ईंट बजा देंगे

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कान खोलकर सुन लें, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे। उनका कार्य अमिट है।

 

बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे।

Screenshot 20240525 103828 X scaledScreenshot 20240525 103828 X scaled

 

शुक्रवार को एक्स पर उन्होंने प्रधानमंत्री, भाजपा व आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखा था। इसलिए नरेंद्र मोदी, बीजेपी और संघ भारत का संविधान एवं आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों करती है?

Screenshot 20240525 104020 XScreenshot 20240525 104020 X

उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे कितनी भी चालाकी और साजिश कर लें लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकते और ना ही हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े/अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा होने देंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp