जमीन के बदले नौकरी मामले में गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान लालू प्रसाद की तरफ से पेश वकील ने आरोप तय करने की कार्रवाई और आपराधिक मामले को बंद करने का आवेदन दिया।
स्पेशल जज विशाल गोगने की अदालत ने इस मामले में सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए 17 मई तक का समय दिया है। इससे पहले एजेंसी ने लालू प्रसाद के परिवार को नामजद आरोपी बनाते हुए आरोप पत्र पेश किया था। वर्तमान में अदालत आरोप पत्र पर आरोप तय करने की प्रक्रिया पर सुनवाई कर रही है। इस मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव समेत 17 लोग आरोपी है।