Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू बोले – बिहार में नहीं खुलने देंगे मोदी का खाता

ByKumar Aditya

दिसम्बर 8, 2023 #Lalu Yadav, #Narendra Modi
lalu

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में भाजपा को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे। लालू प्रसाद ने गुरुवार को अपने आवास पर इंडिया गठबंधन की आगामी लोकसभा चुनाव में तैयार हो रही रणनीति को लेकर मीडिया से बातचीत यह दावा किया। भाजपा के बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत के दावे पर कहा कि इस बार उनलोगों को बिहार में एक भी सीट जीतने नहीं देंगे।

जम्मू एवं कश्मीर पर केंद्र द्वारा संसद में पेश किए गए नए विधेयक और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर दिए गए बयान पर श्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है। वे कुछ भी बोलते रहते हैं। आरोप लगाया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और जम्मू कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं उन सबके लिए वो ही (अमित शाह ) जिम्मेदार हैं। इनकी वजह से ही आज देश का बुरा हाल हो गया है। श्री प्रसाद ने विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि दिल्ली में बैठक होने वाली है। तिथि तो तय हो गयी है। 17 और 18 दिसंबर को बैठक होगी। इसमें सभी लोग शामिल होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *