लालू यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह, नोट उड़ाए, बनाया 77 पाउंड का लड्डू केक

Screenshot 20240611 200540 Gallery

आरजेडी के कार्यकर्ता और नेता उपहार लेकर राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं और अपने नेता लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसको लेकर जश्न का माहौल है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंगलवार को अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने नेता के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है. कार्यकर्ता और नेता उपहार लेकर राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं और अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने 77वें जन्मदिन पर राबड़ी आवास पर परिवार वालों और पार्टी नेताओं के साथ 77 पाउंड का केक काटा. इस दौरान राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य, श्याम रजक के साथ पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे.

लालू यादव के जन्मदिवस के मौके पर पार्टी के एक कार्यकर्ता ने 77 किलो का लड्डू केक बनाया. 77वें जन्मदिन पर 77 टोकरी में खाजा और गाजा लाया गया. कार्यकर्ता ने बैंड बाजे की बीच खूब नोटों की गड्डी उड़ाए.

 

राबड़ी देवी ने लालू यादव को केक भी खिलाया. लालू यादव ने लोगों से कहा कि हम सभी को गरीबों, शोषितों, वंचितों के बीच जाकर काम करना चाहिए और उनको गले लगा कर उनको सम्मान देना चाहिए. साथ ही देश में गंगा-जमुना संस्कृति और भाईचारा के माहौल को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए. सामाजिक न्याय तथा धर्मनिरपेक्षता की धारा को मजबूती प्रदान करने के लिए हर स्तर पर सजग रहना होगा.

पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न

 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव, एजाज अहमद सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. वहीं, देर रात लालू यादव ने अपने परिवार वालों के साथ केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया. इस जश्न की तस्वीरें तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स पर शेयर की हैं.

 

इधर, राबड़ी आवास पर लालू यादव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आवास के बाहर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. राबड़ी आवास पर कार्यकर्ता अनिल जायसवाल ने ढोल नगाड़े के साथ 11 ठेले पर लड्डू और विभिन्न तरह की मिठाइयां लेकर धूमधाम से राबड़ी देवी आवास पर पहुंचे. आवास के बाहर समर्थक बैंड बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए.

 

लालू यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या से ही राजद कार्यालय को रंगीन बल्ब की रोशनी से सजा दिया गया था. साथ ही पूरे पटना में पोस्टर, बैनर लगाकर लालू के दीर्घायु होने और देश तथा बिहार की राजनीति को नई दिशा देने में भूमिका निभाने की कामना की गई. जन्मदिन को लेकर सोमवार की रात में ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंचे. लालू का जन्मदिन समारोह पूर्वक पूरे राज्य भर में पार्टी के सभी जिला कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में धूमधाम से मनाया जा रहा है. पार्टी की ओर से झुग्गी, गरीब, दलित बस्तियों में जाकर सामग्री बांटी जा रही है और आम लोगों के बीच जाकर लालू यादव का संदेश हर घर तक पहुंचाया जा रहा है.

प्रदेश मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक कार्यकर्ता अपने-अपने अंदाज में लालू का जन्मदिन मना रहे हैं. हाजीपुर के भगवानपुर में राजद नेता केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का जन्म दिवस मनाया. केदार यादव घोड़े पर चढ़कर केक काटकर जन्मदिन मनाया.