लालू यादव के दरवाज़े पर राजद का विवादित बोर्ड; मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी

f2b9baec 00ba 47cc a67c cde8d56d3758 jpeg

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल  के विधायक फतेह बहादुर सिंह  ने एक पोस्टर लगवाया है, जिसमें मंदिरों को लेकर विवादित टिप्पणी है।ये पोस्टर तब लगा है, जब 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा।

बिहार की राजधानी पटना में RJD सुप्रीमो लालू प्रासाद यादव के आवास के बाहर लगे एक पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया है. पोस्टर पर लिखा है- मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है- जीवन में प्रकाश का मार्ग. ये लाइन पोस्टर पर लिखे एक कोट का हिस्सा है. जिसके नीचे सावित्री बाई फुले का नाम लिखा है. माने पोस्टर के मुताबिक, ये सावित्री बाई फुले का कथन है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में मंदिर से जुड़े इस कोट वाले इस पोस्टर के लगने के बाद से बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है.