लूटपाट और मोबाइल छीनने का विरोध करने पर कांवरिया की चाकू मार कर हत्या

20240726 08265920240726 082659

सुल्तानगंज-देवघर मार्ग पर कटोरिया के डुमरिया (छपरहिया धर्मशाला) के समीप कांवरिया पथ से सटे जंगल क्षेत्र में बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर चाकू मारकर एक कांवरिया की हत्या कर दी। घटना गुरुवार रात 10 बजे की है। मृतक कांवरिया धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी विकास मंडल का पुत्र असीत मंडल (22 वर्ष) था। सूचना पर एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने मौके पहुंचकर मामले की छानबीन की।

मृतक के साथी कांवरियों के अनुसार असीत 13 कांवरियों के साथ सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम जा रहा था। गुरुवार रात सभी कांवरिया छपरहिया धर्मशाला के पास रुके थे। टोली के कुछ कांवरिया खाना बना रहे थे। जबकि असीत शौच के लिए धर्मशाला के पीछे जंगल की ओर गया था। वहां झाड़ियों में छुपे दो बदमाशों ने उसे लूटने की कोशिश की। बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे असीत जख्मी हो गया।

इधर शोर सुनकर साथी कांवरिये मौके पर पहुंचे और जख्मी असीत को रेफरल अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष भी रेफरल अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

आरोपी की तलाश जारी

थाना अध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp