Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लू के मद्देनजर भागलपुर में 10.30 तक ही चलेंगे स्कूल

ByKumar Aditya

अप्रैल 29, 2024
Screenshot 20240429 070123 Chrome

भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए बताया गया है कि जिले में भीषण हीटवेव चल रहा है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने 10.30 से पहले जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी करने कोआदेश में दिया है।

जिला प्रशासन की ओर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया गया है कि भागलपुर भीषण हीट वेव चल रहा है। इसलिए आमलोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

इस बीच जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने धारा 144 के तहत स्कूलों और आंगनबाड़ियों के लिए पूर्व में तय की गई कार्यावधि में बदलाव किया है। अब सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित नहीं किए जाएंगे। इस तरह स्कूल का समय आधे घंटे कम किया गया है। जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी एवं गर्म हवा चलने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनजर जिले के सभी विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य 10.30 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक संचालित नहीं होगा। प्राचार्यों को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में इस अनुरूप पठन-पाठन की अवधि का निर्धारण करना सुनिश्चित करेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading