लू से बचाने के लिए बूथों पर पिलाई जाएगी यह दवा : दवा की दो बूंद ही हीट स्‍ट्रोक पर है असरदार

IMG 0895

बिहार में 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है। इसको लेकर न सिर्फ जिला प्रसाशन बल्कि चुनाव आयोग भी काफी एक्टिव नजर आ रहा है। इसके साथ ही आयोग की तरफ से इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि वोटरों को अपना वोट पोल करने में कहीं कोई समस्या न हो। लिहाजा, आयोग को जिला प्रसाशन की तरफ से गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र में पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसके साथ वहां पीने का ठंडा पानी और ओआरएस बी का घोल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही अब बूथों पर आने वाले वोटरों को लू न लगे, इसके लिए दवा का भी प्रबंध किया गया है।

दरअसल, छठे चरण का मतदान शनिवार को होना है। इस चरण में बिहार की भी आठ सीटों पर वोटिंग होनी है। इस दौरान तेज धूप या लू के डर से मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहें, इसको लेकर हीटवेब से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर होमियोपैथी दवा पिलाई जाएगी। जिससे हीट स्‍ट्रोक का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा। इसको लेकर राज्य आयुष समिति ने होमियोपैथी दवा ग्लोनोनियम 200 उपलब्ध कराई है।

जानकारी के अनुसार, यह दवा हीट स्ट्रोक यानी लू के लक्षण दिखने पर काफी प्रभावी होती है। राज्य आयुष समिति के नोडल पदाधिकारी वैद्य. धनंजय शर्मा ने बताया कि हर बूथ पर ग्लोनोनियम- 200 दवा भिजवा दी गई है। सिविल सर्जन व राज्य आयुष समिति की टीम मतदान कर्मियों व मतदाताओं को लू से बचाव के लिए इस दवा की दो बूंद देंगे। सारण में आमचुनाव के दौरान हर बूथ पर सभी को इस दवा की दो-दो बूंदें दी गई थीं।

होमियोपैथी की इस दवा को लेने से लू लगने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसके अलावा यदि मतदान करने आए लोगों को धूप के कारण सिरदर्द, चक्कर, बुखार, घबराहट, शरीर का तापमान बहुत बढ़ गया हो, मिचली आए, धड़कन बढ़ जाए या बीपी बढ़ने के साथ सांस लेने में तकलीफ हो तो इस दवा की दो बूंद काफी कारगर साबित होती है।