लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की एसी बोगी का स्प्रिंग टूटा, दो घंटे तक रूकी रही ट्रेन

20240627 093952

भागलपुर के रास्ते गोवाहाटी से मुम्बई जा रही ट्रेन नंबर 15648 गोवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की एक एसी बोगी में बुधवार की सुबह स्प्रिंग टूट जाने से खड़खड़ाहट आने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। हालांकि ट्रेन जैसे ही जमालपुर पहुंची, स्टेशन प्रशासन ने बोगी से यात्रियों को उतारा तथा उक्त बोगी को ट्रेन से अलग कर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का एक एसी कोच लगाकार किऊल रवाना किया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे तक जमालपुर प्लेटफार्म पर संख्या तीन पर रुकी रही। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन ने जैसे नई सुरंग में प्रवेश किया, वैसे ही ट्रेन के बी वन एसी कोच के नीचे से जोरदार आवाज सुनाई देने लगी।

आवाज सुनकर यात्रियों में खलबली मची गयी। चलती ट्रेन में ही लोग अपना सामान छोड़कर दूसरे बोगी की ओर भागने लगे। स्टेशन प्रशासन ने ट्रेन के बी वन कोच को पहले ट्रेन से अलग किया तथा ट्रेन नंबर 13171 हावड़ा- जमालपुर सुपर एक्सप्रेस के बी वन कोच को ट्रेन से जोड़ा।

इस बावत स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि ट्रेन के स्टेशन प्रवेश के पहले ही सूचना मिली कि ट्रेन की एसी बोगी में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है।

ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर जांच में पाया गया कि एसीबी वन कोच की स्प्रिंग क्रैक कर गया है। इसके बाद सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बी वन कोच को गोवाहाटी लोकामान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts