लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए नीतीश कुमार का नालंदा में रोड शो

IMG 1079

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना बाकि है और इसके लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन में भाजपा के नेता ताबातोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जदयू भी चुनाव प्रचार में लगी हुई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी जम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इसी कड़ी में वे सोमवार को नालंदा में रोड शो करेंगे।नीतीश कुमार नालंदा लोकसभा क्षेत्र के हिलसा, एकंगरसराय, बिहारशरीफ समेत अन्य क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब चार घंटे तक रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर नालंदा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। आपको बता दें कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है और माना जाता है कि यहां सीएम नीतीश का राजनीतिक दबदबा है। नालंदा से जदयू के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार हैं जिनके समर्थन में सीएम नीतीश आज रोड शो करेंगे। नालंदा में जदयू के प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार मुकाबला माले के संदीप सौरभ से है।