लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। छठे चरण में बिहार के आठ सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें वाल्मिकीनगर, प. चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज, सिवान और वैशाली शामिल है।
जहां पिछले पांच चरणों की मुकाबले में वोटिंग परसेंट थोड़ा बेहतर नजर आया। हालांकि 2019 में वोटरों के बीच जो उत्साह नजर आया था, वह इस बार कम नजर आया। खास तौर तीन से पांच बजे तक वोटिंग परसेंट बेहद धीमा रहा।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे तक वोटिंग खत्म होने तक बिहार में 55.45 फीसदी के करीब मतदान हुआ है। जबकि 2019 में 58.47।
इस प्रकार तीन परसेंट कम वोटिंग हुआ है। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। क्योंकि कुछ जगहों पर अभी वोटिंग चल रही है। अंतिम आंकड़ा कल सुबह मिल पाएगा।