लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच सीटों पर सोमवार को कराए गए चुनाव में 56.76 प्रतिशत मतदान हुए। यह अंतिम आंकड़ा मतदान के दूसरे दिन मंगलवार को निर्वाचन आयोग के स्तर से जारी किया गया है।
मालूम हो कि सोमवार को मतदान के बाद जारी आंकड़ा 55.85 प्रतिशत मतदान का था। दूसरे दिन जारी आंकड़े इससे 0.91 प्रतिशत अधिक हैं। इसके मुताबिक, लोकसभा की पांच सीटों में सबसे अधिक मतदान मुजफ्फरपुर में 59.47 प्रतिशत हुआ है। इसके बाद हाजीपुर में 58.43 प्रतिशत और सबसे कम मतदान मधुबनी में 53.04 प्रतिशत हुए हैं।
सभी पांच लोकसभा सीटों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक मतदान किया। पुरुषों ने 52.42 प्रतिशत मतदान किया, जबकि महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 61.58 प्रतिशत रहा। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत 9.16 फीसदी अधिक है। सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 63.49 प्रतिशत महिलाओं और 55.86 प्रतिशत पुरुषों ने वोटिंग की है। मतदान का प्रयोग करने में सबसे कम मधुबनी लोकसभा की महिलाओं ने रुचि दिखाई।