भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव में तीन सीटों पर दावेदारी की है। इसमें बेगूसराय, बांका और मधुबनी शामिल है। पार्टी महासचिव डी राजा के नेतृत्व में भाकपा प्रतिनिधिमंडल ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर दावेदारी का पत्र सौंप चुका है। प्रतिनिधिमंडल ने इंडिया गठबंधन की सफलता के लिए सभी घटक दलों से सकारात्मक व लचीला रुख अपनाते हुए सम्मानजनक समझौता करने की जरूरत बताई। जदयू व राजद नेताओं से डी राजा की मुलाकात के एक दिन बाद बुधवार को पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि भाकपा ने महागठबंधन के घटक दल के रूप में तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बनाया है। राज्य इकाई ने एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने की क्षमता पर पुनर्विचार करते हुए गठबंधन हित में तीन सीट पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।
इसलिए घटक दल सम्मानजनक समझौते के तहत बिना समय गंवाए भरोसे का माहौल पैदा करे।