कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को अपार जन समर्थन देने के लिए समस्त देशवासी को धन्यवाद दिया हैं। सुमन मल्लिक ने कहा कि भाजपा समेत एनडीए गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव में 400 सीटें लाने का नारा लगा रहें थे, उसको बढ़ती महंगाई, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, लोक लुभावन झूठे वायदों से बेहद त्रस्त देश की जनता ने नकारने का ऐतिहासिक काम किया हैं। उन्होंने कहा की यह जनता की जीत है और ये लड़ाई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बनाम देशवासी की है।
मल्लिक ने कहा की सीधे तौर पर ये लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नैतिक और राजनीतिक हार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर शुरु हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से देश के सभी लोग आत्मीय रूप से दिल से जुड़े। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव परिणाम में हार स्वीकार कर लेनी चाहिए क्योंकि लोगों ने उनकी सरकार को खारिज कर दिया है।