लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति को भेजा गया भागलपुरी जर्दालु आम, सीएम नीतीश ने भेजा तोहफा

20240605 15324620240605 153246

भागलपुर : ऐसे तो आम का राजा मालदा आम को कहा जाता है लेकिन रसीले और सुपाच्य आम में अलग पहचान बनाए भागलपुर का जर्दालु आम खास है। हर साल प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति समेत अन्य गणमान्यों को भेजा जाता है। इस बार फिर जर्दालु आम प्रधानमंत्री राष्ट्रपति समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों को जर्दालु आम भेजा गया है।

2007 से लगातार हर साल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इसका स्वाद चखते है लेकिन इस बार यह खास है क्योकि यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री के जीत के बाद संदेश के रूप में जर्दालु आम भेजा गया है। भागलपुर का जर्दालु आम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौगात के रूप में भेजा जाता है।

Screenshot 20240605 152853 WhatsApp scaledScreenshot 20240605 152853 WhatsApp scaled

आज जहां सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार पर सभी नजरें टिकाए हुए है तो वहीं इस बीच प्रधानमंत्री को सौगात भेजा जाना भी खास है। सुलतानगंज के किसान मैंगो मेन अशोक चौधरी के बगान से कृषि विभाग के अधिकारियों ने आम की पूरी तरह से जांच कर उसे तोड़कर पैकिंग करवाया था। आज विक्रमशिला एक्सप्रेस से 2000 किलो आम भेजा गया है। आनंद विहार टर्मिनल से कल बिहार भवन ले जाया जाएगा उसके बाद वहां से महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, राज्यपाल ,केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य विशिष्ट अतिथियो को भेजा जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp