लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर एक्टर ने लगाया ब्रेक, सच्चाई की बयां

IMG 7995 jpeg

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को लेकर इन दिनों सुर्खियां तेज है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के चंपारण जिले से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इन चर्चाओं ने सत्ता के गलियारे में भी खलबली तेज कर दी है। इसी बीच एक्टर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार मनोज बाजपेयी ने राजनीति में एंट्री को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,कि “अच्छा ये बताइये, ये बात आपको किसने बोली या कल रात को आपको कोई सपना आया? बोलिए-बोलिए”।

बता दें कि इस वक्त एक्टर मनोज बाजपेयी द फैमिली मैन के बाद अपनी दूसरी ओटीटी रिलीज ‘किलर सूप’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी डार्क कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज का ट्रेलर दो दिन पहले ही ऑडियंस के सामने आया है, जिसे देखकर दर्शकों की बैचेनी बढ़ती ही जा रही है।

गौरतलब है कि ‘किलर सूप’ में कोंकणा सेन शर्मा के साथ पहली बार मनोज बाजपेयी ओटीटी पर स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। ये वेब सीरीज 11 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म  पर रिलीज हो रही है। इस वेब सीरीज में पहली बार मनोज बाजपेयी डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे। जहां वो खुद ही मर्डर केस में फंसते हुए दिखाई देंगे।

Recent Posts