BiharNational

लोकसभा में उठा बिहार में लगातार गिर रहे पुलों का मामला, कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार बड़ा हमला

बिहार में पिछले एक सप्ताह के दौरान छह से ज्यादा पुल-पुलिया गिरे हैं. इतना ही नहीं पुलों के गिरने का अगर पिछले कुछ महीनों का रिकॉर्ड देखा जाएगा तो पिछले ढाई साल में दर्जनों ऐसे मामले सामने आए हैं. इसमें कहीं सैंकड़ों करोड़ रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गए तो कहीं कुछ वर्ष पूर्व बने पुल भी धराशायी हो गए. इसमें कुछ पुल ऐसे रहे जिनका निर्माण केंद्र सरकार की ओर से एनएचएआई की देखरेख में हो रहा था. बिहार में पुलों के गिरने की खबरें लगातार राष्ट्रीय सुर्खियां बन रही हैं और अब पुलों के गिरने का मुद्दा संसद में भी उठने लगा है.

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस की ओर से बिहार में गिरे पुलों का मुद्दा उठाया गया. देश के हाल के दिनों में कई ऐसे मामले आए हैं जिसमें ढांचागत विकास की परियोजनायें निर्माण के क्रम में ही ध्वस्त हो गई. वहीं कई शहरों में ऐसे मामले आए जिसमें आधारभूत परियोजनाओं में निर्माण गुणवत्ता सवालों के घेरे में है. इसमें बिहार में पुलों का गिरने का मुद्दा भी शामिल है. इसी को लेकर लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने अयोध्या से लेकर बिहार तक के मुद्दों पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

लोकसभा  में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिर गई, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिर गई, राजकोट एयरपोर्ट का छज्जा गिर गया, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब है, राम मंदिर में रिसाव, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिर गए, प्रगति मैदान की सुरंग डूब गई, एनडीए के कार्यकाल के ये सभी निर्माण ढह गए हैं। उनके शासन में, हर इमारत गिरने के खतरे में है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को चुनावी बांड के बारे में पूछताछ करने की चुनौती देता हूं. देश ने अब तक के सबसे बड़े घोटालों में से एक चुनावी बांड घोटाला देखा है।

गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं अयोध्या में बारिश की शुरुआत के साथ ही स्टेशन से सड़कों तक जलजमाव के खतरनाक दृश्य सामने आए थे. यहां तक कि राम मंदिर से पानी रिसाव की खबर भी आई थी. हालांकि बाद में मंदिर प्रशासन ने इसका खंडन किया था. अब इन तमाम मुद्दों पर कांग्रेस ने लोकसभा में सरकार को घेरा है.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास