Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लोगों का पेट नौकरी देने से भरेगा तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

नवम्बर 24, 2023
tejaswi yadav

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अच्छी तरह से जान लें लोगों का पेट नौकरी देने से भरेगा, ना की मंदिर-मस्जिद करने से और ना ही मंदिर में घंटा बजाने से भरेगा। इन लोगों को बस हिंदू-मुसलमान पर राजनीति करना है। नौकरी पाने के लिए यूपी के लोग बिहार आ रहे हैं।

 

श्री यादव ने गुरुवार को सचिवालय परिसर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा हलाला सर्टिफिकेशन पर कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि केंद्र में कितना उत्पादन बढ़ा है। कहा कि यही फर्क है उनमें और हम में। हम लोग गरीबी मिटाने और रोजगार देने की बात करते हैं और भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात करती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *