भागलपुर: संकल्प- यात्रा रैली को लेकर भव्य बनाने के लिए रामविलास लोजपा पार्टी के प्रदेश के कई अधिकारी भागलपुर पहुंचे।आज संकल्प यात्रा के तहत भागलपुर शहर में लोजपा पार्टी के संकल्प -यात्रा रैली को लेकर आज एक अहम बैठक की गई। जिसमें सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा में शामिल होने की बात कही गई।
वहीं संकल्प -यात्रा रैली को सफल बनाने के लिए बैठक में शिरकत करने पहुंचे रामविलास लोजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं प्रदेश सचिव पियूष पासवान नाथनगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अमर कुशवाहा भागलपुर के पूर्व प्रत्याशी राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी को मजबूत और शक्तिशाली बनाने के लिए पूरे बिहार में संकल्प यात्रा रैली निकाली जा रही है।
इसी क्रम में आज 36 जिला के बाद भागलपुर में संकल्प -यात्रा रैली के लिए बैठक की गई है। जिसमें सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सभी प्रखंड व बूथ स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी बातों को रखा।
वहीं संकल्प यात्रा रैली से गांव स्तर तक पार्टी को मजबूत और धारदार बनाने को लेकर ये संकल्प यात्रा रैली निकाली जा रही है। जहां 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में लोजपा पार्टी पूरे बहुमत के साथ बिहार में कामयाबी हासिल कर सके।