Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लोडेड पिस्टल के साथ कुख्यात भोला यादव गिरफ्तार

ByKumar Aditya

दिसम्बर 19, 2023 #Criminal Arrested in Naugachia
Arrested by police

रंगरा थानाध्यक्ष बिटटू कमल ने सोमवार को फरार शातिर अपराधी भोला यादव को लोडेड देसी पिस्टल और 15 गोली के साथ गिरफ्तार किया। भोला यादव नगर परिषद के धोबिनिया का निवासी है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि भोला यादव भवानीपुर गंव मे भक्ति सम्मेलन में आया है।

रंगरा पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर तलाशी ली तो पिस्टल व गोली बरामद हुआ। बताया जाता है कि भोला यादव पर हत्या लूट के कई मामले दर्ज है। नवगछिया थाने के कई मामलों में वह फरार था। नवगछिया पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।