रंगरा थानाध्यक्ष बिटटू कमल ने सोमवार को फरार शातिर अपराधी भोला यादव को लोडेड देसी पिस्टल और 15 गोली के साथ गिरफ्तार किया। भोला यादव नगर परिषद के धोबिनिया का निवासी है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि भोला यादव भवानीपुर गंव मे भक्ति सम्मेलन में आया है।
रंगरा पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर तलाशी ली तो पिस्टल व गोली बरामद हुआ। बताया जाता है कि भोला यादव पर हत्या लूट के कई मामले दर्ज है। नवगछिया थाने के कई मामलों में वह फरार था। नवगछिया पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।