वंचितों के बीच जाए और उन्हें सम्मान दें : लालू प्रसाद यादव

GridArt 20240516 160906902

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 77वां जन्मदिन पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर मंगलवार को मनाया गया। मौके पर 77 पाउंड के केक को लालू प्रसाद ने काटा। पत्नी राबड़ी देवी ने सबसे पहले उन्हें केक खिलाकर बधाई दी। इसके बाद बेटे-बेटियों और नाती-पोतों ने भी केक खिलाते हुए बधाई दी।

मौके पर लालू प्रसाद ने कहा कि हम सभी को गरीबों, शोषितों और वंचितों के बीच जाकर उन्हें सम्मान देना चाहिए। उनके दुख दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। गंगा-जमुना संस्कृति को मजबूत करने के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, भोला यादव, सैयद फैसल अली, बीनू यादव, कारी शोएब, अशोक पांडेय, विजय मंडल, अनिरुद्ध यादव, मधु मंजरी समेत अन्य मौजूद थे।

नीतीश कुमार, सोनिया और राहुल ने दी बधाई

जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मलिकार्जुन खरगे और बिहार विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत अन्य ने फोन कर बधाई दी। बधाई देने वालों में तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, तेलगु देशम पार्टी के चन्द्रबाबू नायडू, उद्धव ठाकरे, फारूख अब्दुल्ला, अशोक गहलोत, आप सांसद संजय सिंह, राजीव शुक्ला, शिवपाल सिंह यादव, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी, डी राजा, अवध बिहारी चौधरी, भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा समेत अन्य शामिल हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.