नौसेना की पूर्वी कमान के कमांडर वाइस एडमिरल राजेश पेंढरकर ने कल नौसेना की तीसरी पनडुब्बी आई.एन.एस. करंज का जायजा लिया। यह स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी है। नौसेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि श्री पेंढरकर ने पनडुब्बी के चालक दल के साथ चर्चा की। उन्होंने सनराइज कमान के सभी कार्यों को पूरा करने में चालक दल की असाधारण भूमिका की प्रशंसा भी की।