Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वाटर फॉल में अचानक बढ़ गया पानी, जाते-जाते बची कई लोगों की जान, देखिए.. दिल दहला देने वाला वीडियो

ByLuv Kush

जुलाई 13, 2024
IMG 2835 jpeg

रोहतास के तिलौथू स्थित तुतला भवानी वाटर फॉल में कई लोगों के फंसने के बाद हड़कंप मच गया। अचानक हुई तेज बारिश के बाद वाटर फॉल में पानी बहाव तेज हो गया और उसमें कई लोग फंस गए हालांकि वहां मौजूद वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया और उनकी जान जाते-जाते बच गई।

दरअसल, पहाड़ पर मूसलाधार बारिश होने के कारण वॉटर फॉल में ऊफान आने के कारण अचानक तेज- बहाव के साथ पानी आने लगा। जिससे वॉटरफॉल के पास स्नान कर रहे कुछ पर्यटक बुरी तरह पानी में फंस गए लेकिन बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से सभी को निकाला।

जब भी पहाड़ पर मूसलाधार बारिश होती है तो कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है लेकिन अचानक झरना में ऊफान आने के कारण आप देख सकते हैं कि पानी का बाहर कितना तेज है। रस्सी के सहारे रेस्क्यू टीम ने धीरे-धीरे सभी को निकाल लिया और उनकी जान बच गई। सोशल मीडिया पर रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है।