वाराणसी के अहिल्याबाई घाट (दशाश्वमेध) पर बुधवार भोर में नहाते वक्त दिल्ली से आए दो सगे भाई गंगा में डूब गये। उन्हें बचाने में उनके दो दोस्त भी डूबने लगे। हालांकि नाविकों ने उन्हें बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों का शव पानी से निकलवाया।
नई दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र के जालम मोहल्ले में रह रहे भागलपुर के बिहपुर थाना के गौरीपुर गांव के मृल निवासी परमानंद ठाकुर के बेटे 21 वर्षीय प्रसून ठाकुर और 18 वर्षीय प्रभात 16 जुलाई को काशी भ्रमण के लिए आए थे। साथ में उनके दोस्त दिल्ली निवासी उज्ज्वल कुमार, ध्रुव और बलिया का अंकित पांडेय भी था। बुधवार सुबह प्रसून, प्रभात, उज्ज्वल और ध्रुव गंगा में नहाने लगे। तेज बहाव के कारण चारों डूबने लगे।
किनारे नहा रहे अंकित ने शोर मचाया तो पास सो रहे नाविक पहुंचे। उज्ज्वल और ध्रुव को खींचकर निकाला। जबकि प्रसून और प्रभात डूब गए। सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखारों ने दोनों का शव खोजकर निकला। इधर, गौरीपुर गांव में घटना की खबर सूनकर लोगों में मातम है।