वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, भगवा रंग में रंगी काशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो शुरू हो गया है. पीएम ने सबसे पहले लंका चौराहे पर स्थित मालवीय जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर उनका काफिला आगे बढ़ा. पीएम का यह रोड शो करीब 6 किलोमीटर लंबा है. रोड शो के बाद पीएम मोदी आज रात बनारस में ही रुकेंगे और मंगलवार को नामांकन करेंगे.
जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा काफिल, वैसे-वैसे बढ़ रही भीड़
रोड शो में पीएम मोदी का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. सड़क किनारे खड़े लोग पीएम पर फूलों की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पीएम भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.
Kashi is special… The warmth and affection of the people here is unbelievable! 🙏 https://t.co/Al6lu5mOJI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
आज भव्य रोड के बाद पीएम कल करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री कल यानी 14 मई को काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन और उनकी अनुमति लेने के बाद नामांकन करेंगे. नामांकन में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री और विशिष्ट लोग मौजूद रहेंगे.
रोड शो मार्ग पर लगी है काशी की विभूतियों की तस्वीर
रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों की तस्वीर भी कई स्थानों पर लगी है. इसमें काशी नरेश, पंडित मदन मोहन मालवीय, बिस्मिल्लाह खां, पंडित किशन महाराज, तुलसीदास, कबीर दास, संत रैदास आदि लोगों की तस्वीर है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए किया जा रहा PM का स्वागत
रोड शो में पीएम मोदी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. सड़कों के दोनों तरफ महिलाएं और युवा मौजूद हैं और पीएम का स्वागत कर रहे हैं. सड़क किनारे छोटे-छोटे मंच बनाए गए हैं. इन मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.