वाल्मीकिनगर में एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में सीएम नीतीश ने किया चुनाव प्रचार, कहा बिहार में अब नहीं होता हिन्दू मुस्लिम विवाद

IMG 0742

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। मैनाटांड में आयोजित सभा में नीतीश कुमार ने कहा की बिहार में अब हिन्दू मुस्लिम के बीच विवाद नहीं होता है। कब्रिस्तान की घेराबंदी कराए हैं और अब मंदिरों की चहारदीवारी भी हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश के वैसे सभी मंदिरों की अब चहारदीवारी होगी जो 60 साल से पुराना है। नीतीश कुमार ने पुराने दिनों का याद कराकर लोगों से सरकार के द्वारा कराई गई योजनाओं की याद दिलाई। उन्होंने वाल्मीकिनगर से प्रत्याशी सुनील कुमार को वोट देकर जीताने की अपील की।

उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने सभी तबके के लोगों का विकास किया है। बिहार में 94 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे है जिन्हे बिहार सरकार द्वारा उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिये रोजगार करने के लिये 2-2लाख रुपया दिया जा रहा है।

Recent Posts