Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वाल्मीकि बस के मैनेजर बुलेट श्रीवास्तव को बेतिया में मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH एडमिट

ByLuv Kush

अगस्त 2, 2024
IMG 3232 jpeg

बेतिया में अपराधियो के हौसले बुलंद है यही कारण अपराधी क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इस बार अज्ञात अपराधियो ने वाल्मिकी बस के मैनेजर को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले।

गोली लगने से बस मैनेजर बुरी तरह से घायल हो गया। आनन – फानन में परिजन उन्हें बेतिया जीएमसीएच अस्पताल ले गए जहां इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियो द्वारा चलाई गईं है। गोली पेट और छाती में लगी हैं। घायल की पहचान  नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामन पट्टी बैकुंठवा निवासी पारस श्रीवास्तव के पुत्र प्रकाश रौशन उर्फ बुलेट श्रीवास्तव के रुप में हुईं है। बताया जा रहा हैं कि घायल प्रकाश रौशन उर्फ बुलेट श्रीवास्तव घर से किसी काम से बैकुंठवा चौक पर आए थे। चौक से घर लौटने के क्रम में शिव मन्दिर के आगे बगीचा के पास अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर  पहुंची नौतन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मौके वारदात से पुलिस ने खोखा बरामद किया है। अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी है।