Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वाहन चोर गिरोह का खुलासा डीटीओ और एमवीआई फंसे

ByKumar Aditya

मई 10, 2024
crime

कुमारबाग पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना चनपटिया क्षेत्र के गीधा के चंद्रिका यादव को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया बताया कि मामले में चंद्रिका यादव के अलावा नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के विवेक कुमार गुप्ता, सासाराम के तत्कालीन व वर्तमान डीटीओ, एमवीआई और कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि गिरोह के शातिर चोरी की गाड़ियों का सासाराम जिला परिवहन कार्यालय की मिलीभगत से दस्तावेज बनवाकर दूसरे राज्यों में बेच देते थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंहाछापर के मनिलाल कुमार ने चन्द्रिका यादव के विरुद्ध चोरी की स्कॉर्पियो बेचने की शिकायत की थी। जांच के दौरान चन्द्रिका पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में चन्द्रिका ने बताया कि नालंदा जिले के ओम साईं ऑटोमोबाइल के विवेक कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू के साथ मिलकर चोरी के वाहनों की खरीद-बिक्री करता है। रोहतास के जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि प्राथमिकी के संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है।