Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विकसित भारत, बिहार के लिए करें मतदान

ByKumar Aditya

जून 1, 2024
GridArt 20231216 225351229

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोकसभा के सातवें चरण में मतदाताओं से रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने की अपील की है। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदान केंद्रों तक जाएं और मताधिकार का प्रयोग करें।

उन्होंने लोगों से विकसित भारत और विकसित बिहार के लिए मतदान का आह्वान करते हुए कहा कि मजबूत सरकार और सक्षम नेतृत्व ही देश और प्रदेश को समृद्ध बना सकता है। भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे पूरा भी करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने सहित भारत को विकसित बनाने के लिए कई गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि पिछले छह चरणों के मतदान ने साफ कर दिया है कि प्रदेश की जनता एनडीए के साथ है। उन्होंने सातवें चरण में भी लोगों से एनडीए को आशीर्वाद देने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *