Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना:नरेंद्र मोदी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 17, 2023 #Vikshit bharat sankalp yatra
20231217 045400

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (16 दिसंबर,2023) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया । बिहार सहित देशभर में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।

 

‘प्रधानमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार के बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड के बहरामपुर पंचायत तथा बछवाड़ा प्रखंड के बछवाड़ा पंचायत में केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए। मौके पर केन्द्रीय मंत्री के द्वारा लाभार्थी महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ समर्पित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

IMG 20231217 WA0023

कार्यक्रम स्थल पर लाभर्थियों को आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, केसीसी, स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि सुविधा मुहैया कराई गई। कृषि विज्ञान केंद्र, नाबार्ड, बैंक के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ को देख कर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। मौके पर सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने , भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई गयी ।