भागलपुर : बिहार कैबिनेट और सेंट्रल कैबिनेट से भागलपुर को दो बड़ा तोहफ़ा मिला है। पहला विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का और दूसरा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का। मानसून सत्र के पहले बिहार सरकार ने विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए रास्ता साफ कर दिया। विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण वास्ते राज्य कैबिनेट से लगभग 89 करोड़ की राशि आवंटित करते हुए वर्ष 2014 में चुनावी घोषणा को 2024 में धरातल पर उतारा है। जबकि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 में 500 करोड़ की राशि आवंटित की थी।
अब उस राशि में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार के बजट सत्र में शायद भागलपुर के लिए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की भी प्रबल संभावना दिख रही है कहें तो औपचारिक घोषणा बांकी है भागलपुर में हवाई जहाज संघर्ष समिति और विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण समिति ने अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह और शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया था।
इलाके के एमपी, एमएलए, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, व्यवसायी, पत्रकार समेत तमाम संवेदनशील नागरिकों की चाहत थी कि भागलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर प्रयास हो। भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने बेहतर पहल किया और विकासोन्मुख परिणाम दिखाई दिए।